माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल
इथियोपिया जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेज की 2014 की एक स्टडी के अनुसार, केमिकल वाले माउथवॉश की तुलना में एलोवेरा अर्क ज्यादा सुरक्षित और असरदार है. एलोवेरा में प्राकृतिक रूप से विटामिन C पाया जाता है जो दांतों को किसी भी तरह की गंदगी और संक्रमण से बचाता है. अगर आपके मसूड़ों में सूजन है या उससे खून निकलता है तो एलोवेरा अर्क से आपको काफी राहत मिलेगी.