फेफड़ों में कैंसर के लक्षणफेफड़ों
में कैंसर के लक्षण या संकेत शुरुआती चरण में पता नहीं चलते हैं.
दुर्भाग्यवश इसके लक्षण या संकेत बीमारी के एडवांस स्टेज पर पहुंचने के बाद
ही पता लगते हैं. कभी दूर ना होने वाली खांसी, खांसी में खून, सांस में
तकलीफ, छाती में दर्द, गला बैठना, छाती में बलगम, वजन घटना, हड्डियों में
दर्द और सिरदर्द इसके प्रमुख लक्षण हो सकते हैं.