इस बीमारी से बचाव-इस बीमारी से बचने के लिए व्यक्ति को ताजे फलों का रस और हरी सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए. ऐसा करने से अग्नाशय कैंसर से लड़ने में लाभ मिलता है.
-इस बीमारी से बचे रहना चाहते हैं तो अपने आहार में कम से कम मात्रा में रेड मीट और वसा वाले आहार को शामिल करें.
-पैंक्रिएटिक कैंसर के उपचार में ब्रोकर्ली को एक अच्छा विकल्प माना जाता
है. ब्रोकली में मौजूद फाइटोकेमिकल्स से, कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने में
मदद मिलती है. ब्रोकली एंटी ऑक्सीडेंट होने के साथ खून को साफ रखने में भी
मदद करती है.