देश-दुनिया के कई हिस्सों में युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. अच्छी डिग्री और स्किल होने के बावजूद भी लोगों को काम नहीं मिल रहा है. इसे देखते हुए एक करोड़पति बिजनेसमैन ने ऐसा ऑफर दिया है जिससे आप 2020 में 40 लाख रुपये कमा सकते हैं. ये व्यक्ति हैं एकॉम वॉरियर एकेडमी के फाउंडर मैथ्यू लेप्रे.
2/10
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े बिजनेसमैन मैथ्यू लेप्रे ने हाल ही में एक पर्सनल फोटोग्राफर की मांग की है, जो उनके साथ पूरे यूरोप और अमेरिका के टूर पर चलने को तैयार हो.
3/10
इस दौरान फोटोग्राफर का काम सिर्फ लेप्रे की अच्छी तस्वीरें खींचना होगा और उन्हें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा.
Advertisement
4/10
इसके लिए लेप्रे फोटोग्राफर को भारी-भरकम रकम चुकाने को भी तैयार हैं. चुनिंदा व्यक्ति को वह 55,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपये सालाना देंगे.
5/10
लेप्रे ने ये भी कहा कि वो इंसान न सिर्फ एक अच्छा फोटोग्राफर होना चाहिए, बल्कि खुशमिजाज भी होना चाहिए. साथ ही वह 2020 में उनके साथ सभी विदेशी दौरों पर चलने के लिए राजी हो.
6/10
दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति इस वेकेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है. संबंधित व्यक्ति के पास पासपोर्ट होना चाहिए और उसकी आंखें परफेक्ट क्लिक की पहचान करने वाली हों.
7/10
रिपोर्ट के अनुसार लिप्रे की एक महीने की कमाई करीब एक लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर है.
8/10
इसलिए अपने लिए एक फोटोग्राफ रखना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
9/10
लिप्रे ने ये भी कहा है कि वर्ल्ड टूर पर उनके साथ चलने वाले पर्सनल फोटोग्राफर की पूरी जिम्मेदारी उनकी ही होगी.
Advertisement
10/10
पिछले साल भी लिप्र ने यूएई, इंडोनेशिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, इटली, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और थाईलैंड की विदेश यात्राएं की थी.