scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना

मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 1/14
मिस यूनिवर्स 2018 में पहुंचने वाली भारत की नेहल चुडासमा भले ही टॉप -20 में जगह नहीं बना सकीं लेकिन वह सबका दिल जीतने में कामयाब रहीं. नेहल ने इंस्टाग्राम पर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली मिस फिलीपींस को बधाई दी. वह केवल ब्यूटी क्वीन ही नहीं बल्कि लोगों के लिए एक मिसाल भी हैं. मुंबई की नेहल चुडासमा को यमाहा फैसिनो मिस दिवा मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब मिला था.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 2/14
नेहल की उम्र 22 साल है. वह फिटनेस कंसल्टेंट, एंकर और मॉडल हैं. नेहल ने बोरीवली के सेंट रॉक हाई स्कूल से पढ़ाई की है और मुंबई के कांडिवली में ठाकुर कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है. नेहल ने मास मीडिया की पढ़ाई भी की है.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 3/14
नेहल चुडासमा ने 2013 से पहले कभी ब्यूटी पीजेंट्स में हिस्सा लेने के बारे में नहीं सोचा था. 2013 में जब मानसी मोघे को मिस यूनिवर्स को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा तो नेहल को एहसास हो गया कि वह ब्यूटी पीजेंट्स का ही हिस्सा बनेंगी. इसके बाद नेहल ने टियारा पीजेंट इंस्टिट्यूट से रितिका रमत्री से ट्रेनिंग ली.

Advertisement
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 4/14
नेहल जब 13 साल की थीं तो उनकी मां का निधन हो गया था. उन्हें अपने पिता और भाई का हर कदम पर साथ मिला. नेहल ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं गुजराती परिवार से हूं इसलिए मॉडलिंग हमारे यहां आम बात नहीं थी. मैं अपने परिवार से मॉडलिंग में जाने वाली पहली लड़की थी. मेरे लिए अपने पिता को मनाना बहुत मुश्किल काम था. हालांकि, अब उन्हें मुझ पर गर्व होता है."
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 5/14
नेहल को स्कूल-कॉलेज के दिनों में अपने वजन की वजह से कई बार मजाक भी सहना पड़ा. लेकिन तब से लेकर अब वह बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन के दौर से गुजर चुकी हैं.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 6/14
नेहल ने बताया, 'अगर आप खुद को मोटिवेट करना चाहते हैं तो उसे अचीव करते हुए एक तस्वीर अपने दिमाग में उतार लेनी चाहिए. मेरी फिटनेस जर्नी दो साल पहले शुरू हुई थी. मेरे अंदर एग्रेशन था. मैंने कई कुर्बानियां दीं, कई बार रोईं, असफल हुईं और उम्मीदें खोईं लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. आप जिस बारे में हमेशा सोचते रहते हों, उसे कैसे छोड़ सकते हैं. आज मैं जो हूं, उस एक पल के विजुअलाइजेशन की वजह से ही हूं.'
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 7/14
नेहल की हाइट 5 फीट 6 इंच है और उनका वजन 50 किलो है. एक समय नेहल का वजन ज्यादा था लेकिन वह अब लोगों के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं ताकि लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरणा मिल सके.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 8/14
नेहल के मुताबिक, वह सकारात्मक सोच वाली महिला हैं लेकिन कई बार वह इमोशनल भी हो जाती हैं. वह अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर करने से बचती हैं क्योंकि वह नकारात्मकता को बढ़ावा नहीं देना चाहती हैं.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 9/14
नेहल का पसंदीदा गाना जिंगाट और फेवरिट हीरो रणवीर सिंह हैं.
Advertisement
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 10/14
हालांकि बाकी ब्यूटी क्वीन की तरह, नेहल का सपना बॉलीवुड में जाने का नहीं है. वह इंडियन सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 11/14
नेहल ने बताया था कि उन्हें अपनी जिंदगी में लगभग हर एक शख्स से अपनी बॉडी को लेकर खराब कमेंट सुनने को मिले लेकिन उनका आत्मविश्वास कभी इन चीजों से डिगा नहीं.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 12/14
नेहल का कहना है कि उनके व्यक्तित्व की सबसे खास बात उनका आत्मविश्वास है और इसी की वजह से वह प्रतियोगिता जीतने में कामयाब रहीं.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 13/14
नेहल एक बेहतरीन डांसर भी हैं और उन्हें बेलीडांसिंग सबसे ज्यादा पसंद है.
मिस यूनिवर्स में पहुंचीं नेहल का बॉलीवुड नहीं, IAS बनना है सपना
  • 14/14
एक आम लड़की से लेकर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सफर नेहल के लिए किसी सपने से कम नहीं था.
Advertisement
Advertisement