भारत सरकार ने साल 2020 के लिए पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले नामों की घोषणा कर दी है. इस वर्ष 7 लोगों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा. इस लिस्ट में शामिल कुछ नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इनमें से एक नाम मोहम्मद शरीफ का भी है. आइए जानते हैं आखिरी कौन हैं मोहम्मद शरीर जिन्हें केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला किया है.