ट्राइ करें फैंटेसी मेकअप-
आजकल बैकलेस, क्रॉसलेस या हाल्टर लुक वाली चोली काफी ट्रेंड में है. इसमें पीठ या गर्दन का ऊपरी हिस्सा एक्सपोज होता है. ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए आप शरीर के इन हिस्सों पर फैंटेसी मेकअप करवा सकती हैं. इसमें मेंहदी, स्पार्कल्स और कई रंगों से लाजवाब कलाकृतियां बनवा सकती हैं. इस तरह की कलाकृतियां आप हाथ पर भी बनवा सकती हैं.