scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर

डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर
  • 1/6
पितृ पक्ष समापन के साथ ही नवरात्र शुरू हो जाएंगे. नवरात्र के दिनों में हर जगह सेलिब्रेशन का माहौल बना रहता है. कहीं दुर्गा पूजा तो कहीं डांडिया खेलने का आयोजन किया जाता है. गरबा या डांडिया नाइट पर लड़कियां अपनी ड्रेस को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती हैं. आइए नवरात्र शुरू होने से पहले ही आपको बताते हैं डांडिया नाइट के लिए कैसे तैयार हों, ताकि समय रहते आप कुछ खास चीजों का बंदोबस्त कर सकें.
डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर
  • 2/6
कैसे चुनें परफेक्ट ड्रेस-
डांडिया नाइट पर वेस्टर्न ड्रेस कैरी करने से बचें. आपको ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल हो. ताकि आप बेझिझक डांस कर सकें. ऐसे में लहंगा-चोली से अच्छा ऑप्शन भला क्या हो सकता है. लहंगा-चोली का रंग आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकती हैं, लेकिन उसका वजन ज्यादा नहीं होना चाहिए.
डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर
  • 3/6
कैसा होना चाहिए मेकअप?-
डांडिया नाइट के लिए मेकअप का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. पहला, बहुत ज्यादा मेकअप करने की बजाए लाइट मेकअप को प्राथमिकता दें. दूसरा, भीड़ में डांस की वजह से काफी पसीना आता है और मेकअप खराब होता है. इसलिए वापरप्रूफ मेकअप करना सही विकल्प होगा.
Advertisement
डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर
  • 4/6
ट्राइ करें फैंटेसी मेकअप-
आजकल बैकलेस, क्रॉसलेस या हाल्टर लुक वाली चोली काफी ट्रेंड में है. इसमें पीठ या गर्दन का ऊपरी हिस्सा एक्सपोज होता है. ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए आप शरीर के इन हिस्सों पर फैंटेसी मेकअप करवा सकती हैं. इसमें मेंहदी, स्पार्कल्स और कई रंगों से लाजवाब कलाकृतियां बनवा सकती हैं. इस तरह की कलाकृतियां आप हाथ पर भी बनवा सकती हैं.
डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर
  • 5/6
हेयरस्टाइल हो खास-
आमतौर पर लड़कियों को खुले बाल रखना पसंद होता है, लेकिन डांडिया नाइट में आपको बालों की लुक पर ज्यादा ध्यान देना होता है. इस दौरान आप पीछे की तरफ सिंपल सी चुटिया गूथ लें तो बेहतर होगा. इसके अलावा आप जूड़ा भी बना सकती हैं. अगर आप बालों को खुला ही रखना चाहती हैं तो उन्हें कर्ल कराना न भूलें.
डांडिया नाइट से दुर्गा पूजा तक, ऐसे करें श्रृंगार कि आप पर थम जाए हर नजर
  • 6/6
कैसी ज्वैलरी पहनें-
आभूषणों के बिना श्रृंगार अधूरा सा लगता है. इसलिए खास मौकों पर अपनी ड्रेस से टीमअप करने के बाद ही ज्वैलरी का सेलेक्शन करें. डांडिया नाइट में आप पारंपरिक आभूषणों में ज्यादा खिलेंगी. ईयरिंग, टेंपल नेकलेस या एंटिक सिल्वर रिंग आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी.
Advertisement
Advertisement