नियर डेथ एक्सपीरिएंस (NDE) यानी मौत का करीब से अनुभव. इस विषय पर मेडिकल साइंस के दिग्गजों और धार्मिक पंडितों के बीच लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है. मौत के बाद की रहस्यमयी दुनिया को समझने के लिए मेडिकल साइंस कई प्रयोग कर चुका है. मस्तिष्क तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन को ब्लॉक करके भी उस दुनिया तक पहुंचने की कोशिश की जा चुकी है.