scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 1/7
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिता बन गए है. उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने भी इस बात की जानकारी दी कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. 

Photo-Reuters
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 2/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर होकर लौटे बोरिस जॉनसन डिलीवरी के वक्त अस्पताल में ही मौजूद थे. हालांकि, अब वह डाउनिंग स्ट्रीट लौट गए हैं और कोरोना महामारी की चुनौती को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बोरिस साल के अंत तक कुछ दिनों की पैटरनिटी लीव पर जा सकते हैं.

Photo-Reuters
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 3/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी सायमंड्स का यह पहला बच्चा है लेकिन बोरिस जॉनसन इससे पहले भी पिता बन चुके हैं. कैरी सायमंड्स का बच्चा होने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री अब छह बच्चों के पिता बन गए हैं, हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. रिपोर्ट की मानें तो प्यार के मामले में बोरिस की जिंदगी काफी पेचीदा रही है और उन्होंने दो बार शादी की है. हालांकि, यह दोनों शादियां बोरिस के अफेयर की खबरों के बाद टूट गईं. ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कुल कितने बच्चे हैं इसका कोई सार्वजनिक रिकॉर्ड नहीं है.

Photo-Reuters
Advertisement
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 4/7
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन और उनकी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर, 2018 में अलग हुए थे और इन दोनों के चार बच्चे हैं- 26 साल की लारा लेटिस, 24 साल का मिलो आर्थर,  22 साल की कैसिया पीचेस और 20 साल का थियोडोर अपोलो.कहा जाता है कि इन सबके अलावा बोरिस जॉनसन का पांचवां बच्चा भी है जिसका नाम स्टेफनी मैकिनट्रे है. स्टेफनी की मां बोरिस जॉनसन की सलाहकार थीं.


Photo-Reuters
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 5/7
जॉनसन अपनी पहली पत्नी एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान मिले थे और दोनों ने 1987 में शादी की थी और 1993 में तलाक ले लिया.


Photo-Reuters
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 6/7
2004 में जॉनसन और पत्रकार पेट्रोनेला वायट और 2006 में  एना फजैकेरले के साथ भी जॉनसन के अफेयर की खबरें उड़ी थीं.


Photo-Reuters
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर ने दिया बेटे को जन्म
  • 7/7
सितंबर 2018 में, पूर्व टोरी कम्यूनिकेशन प्रमुख कैरी साइमंड्स के साथ उनके संबंधों की खबरें सामने आईं और बाद में वो साथ रहने लगे. अब साइमंड्स ने उनके बेटे को जन्म दिया है.


Photo-Reuters
Advertisement
Advertisement