scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर

पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 1/9
पाकिस्‍तानी सेना ने पहली बार किसी महिला लेफ्टिनेंट जनरल की नियुक्ति की है. ये जानकारी पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने दी है. एक ट्वीट के जरिए बताया गया है कि मेजर जनरल निगार जौहर लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं और ये उनके करियर में एक और मील का पत्थर है.
पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 2/9
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने एक ट्वीट कर बताया कि निगार जौहर को पाकिस्तान सेना की पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 3/9
ISPR के ट्वीट के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल निगार जौहर स्वाबी जिले के पंजपीर गांव से ताल्लुक रखती हैं. 2017 में वो मेजर जनरल के पद तक पहुंचने वाली पाकिस्तान के इतिहास में तीसरी महिला अधिकारी बनी थीं.
Advertisement
पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 4/9
निगार जौहर कर्नल कादिर की बेटी हैं, जिन्होंने ISI में अपनी सेवा दी थी. इसके अलावा वो सेवानिवृत्त मेजर मोहम्मद आमिर की भतीजी हैं. मोहम्मद आमिर भी पाकिस्तान के पूर्व अधिकारी थे और ISI में अपनी सेवाएं देते थे. वहीं 30 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में निगार जौहर के माता-पिता की मौत हो चुकी है.
पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 5/9
पाकिस्तान के Press Information Department के अनुसार नई पदोन्नत लेफ्टिनेंट जनरल ना सिर्फ एक डॉक्टर हैं बल्कि एक अच्छी शूटर भी हैं.

पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 6/9
निगार जौहर ने अपनी पढ़ाई प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रावलपिंडी से पूरी की और 1985 में आर्मी मेडिकल कॉलेज से स्नातक किया.

पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 7/9
2015 में, उन्होंने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, लाहौर से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की. इतना ही नहीं निगार जौहर को सशस्त्र बलों की एक इकाई /अस्पताल की कमान सौंपने वाली पहली महिला अधिकारी होने का सम्मान भी प्राप्त है.

पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 8/9
निगार जौहर को उनके प्रमोशन पर बधाई देते हुए नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि इससे लड़कियों और युवा महिलाओं को एक शक्तिशाली संदेश मिला है.
पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर
  • 9/9
वहीं पीएमएल-एन के अहसान इकबाल ने  निगार जौहर की इस उपलब्धि को पाकिस्तानी महिलाओं के लिए एक ऊंची छलांग बताया है, जो राष्ट्रीय विकास और सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में योगदान दे रहीं हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement