पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बचाव के हर संभव तरीके अपना रही है. कुछ देश नियमित रूप से कीटाणुनाशक छिड़काव कर रहे हैं ताकि हर सतह को संक्रमण मुक्त किया जा सके. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक चेतावनी जारी कर इसे खतरनाक बताया है. WHO का कहना है कि सड़कों पर किया जाने वाला कीटाणुनाशक छिड़काव कोरोना वायरस को खत्म नहीं करता है, बल्कि यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है.
2/10
वायरस की सफाई और सतह को कीटाणुरहित पर दिए गए दस्तावेज में WHO ने बताया कि कीटाणुनाशक छिड़काव कोरोना वायरस पर असरदार नहीं है. WHO ने कहा, 'COVID-19 या अन्य रोगजनकों को मारने के लिए सड़कों या बाजारों जैसी बाहरी जगहों पर छिड़काव या धूमन करना सही नहीं है क्योंकि यह कीटाणुनाशक धूल और मलबे में निष्क्रिय हो जाते हैं.'
3/10
WHO के अनुसार, 'वैसे भी ये रासायनिक छिड़काव पर्याप्त रूप से हर सतह तक नहीं पहुंच पाते हैं और ना ही ये उतनी अवधि तक रहते हैं जितनी कीटाणुओं को निष्क्रिय करने के लिए आवश्यक होती है.'
Advertisement
4/10
WHO ने कहा कि गलियों और फुटपाथ को COVID -19 के 'संक्रमण का भंडार' नहीं समझना चाहिए. बाहर किए जाने वाले यह कीटाणुनाशक छिड़काव मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
5/10
दस्तावेज में यह भी जोर दिया गया है कि व्यक्तियों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव करना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है. दस्तावेज में लिखा है, 'यह शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हानिकारक हो सकता है और यह किसी भी तरह व्यक्ति के ड्रॉपलेट या संपर्क के जरिए संक्रमण के फैलने के खतरे को कम नहीं करता है.
6/10
दस्तावेज के अनुसार, लोगों पर क्लोरीन या अन्य जहरीले रसायनों का छिड़काव करने से आंखों और त्वचा में जलन, ब्रोन्कोस्पास्म और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
7/10
WHO ने कहा कि घर की सतहों को साफ करने के लिए भी इस तरह के कीटाणुनाशक छिड़काव नहीं होने चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक स्टडी का भी हवाला दिया, जिसमें बाहरी क्षेत्रों में इस तरह के छिड़काव को निष्प्रभावी बताया गया है.
8/10
हालांकि WHO ने सतह को साफ करने का सही तरीका भी बताया है. WHO के अनुसार, 'अगर आपको कीटाणुनाशक का इस्तेमाल करना है, तो इसे किसी मशीन की बजाय किसी कपड़े या वाइप से किया जाना चाहिए. कपड़े या वाइप को कीटाणुनाशक में भिगोकर इससे सतह को कीटाणुमुक्त करें.'
9/10
SARS-CoV-2 वायरस सतह और वस्तुओं पर चिपक जाता है. अब तक इस बात की कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह वायरस सतह पर कब तक संक्रामक रहते हैं.
Advertisement
10/10
कई स्टडीज से पता चलता है कि यब वायरस कई दिनों तक कई प्रकार की सतहों पर रह सकता है. हालांकि, ये अवधि भी काल्पनिक है और कई प्रयोगशाला में इस पर रिसर्च जारी है.