युसूफ ने कहा, 'हम जानते हैं कि यह सब क्या है, यह सब सत्ता की वजह से है. आसानी से बलि का बकरा बनाए जाने वालों के बारे में बयान देकर सार्वजनिक विश्वास और वोट हासिल करना ही इनका लक्ष्य है. हम कई बार इसका शिकार बन चुके हैं, हम जानते हैं कि कब ये खतरा गंभीर हो सकता है.'