पैराग्लाइडिंग के बाद क्या तूफानी करना चाहता है ये शख्स? जाहिर की इच्छा
सुमित कुमार/aajtak.in
30 अगस्त 2019,
अपडेटेड 1:10 PM IST
1/8
'भाई तू लैंड करा दे' वाले लड़के का वीडियो हर तरफ तेजी से वायरल हो रहा है. पैराग्लाइडिंग के दौरान कांपने वाले इस लड़के का नाम विपिन साहू है. विपिन ने गुरुवार को आज तक के साथ बातचीत में इस किस्से को साझा भी किया था. पैराग्लाइडिंग का वीडियो वारयल होने के बाद अब विपिन ने एक और खतरनाक राइड करने की इच्छा जाहिर की है.
2/8
विपिन ने गुरुवार को आज तक के साथ बातचीत में बताया था कि पैराग्लाइडिंग करने के दौरान वह काफी डरे हुए थे. यह अनुभव उनके लिए नया है, लेकिन इस रोमांच से वह बहुत खुश हैं. विपिन ने बताया कि इस वीडियो के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है.
3/8
विपिन ने गुरुवार को आज तक के साथ बातचीत में बताया था कि पैराग्लाइडिंग करने के दौरान वह काफी डरे हुए थे. यह अनुभव उनके लिए नया है, लेकिन इस रोमांच से वह बहुत खुश हैं. विपिन ने बताया कि इस वीडियो के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है.
Advertisement
4/8
क्या होती है स्काई डाइविंग स्काई डाइविंग में हैलीकॉप्टर से नीचे कूदना होता है और कूदने के बाद जमीन पर आने के कुछ समय पहले ही पैराशूट खोला जाता है. यह काम सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना ज्यादा रोंगटे खड़े करने वाला है.
5/8
स्काई डाविंग में हुई जरा सी चूक आपको मौत के मुंह में धकेल सकती है. स्काई डाइविंग से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है, इसके बाद ही आप इस रोमांचक का लाभ लेते हैं.
6/8
कैसे वायरल हुआ पैराग्लाइडिंग वाला वीडियो विपिन ने बताया कि अब से करीब तीन हफ्ते पहले उनके छोटे भाई ने यह वीडियो अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया था. 'आजतक' से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने पांच दोस्तों के साथ 4 से 11 जुलाई के बीच कुल्लू-मनाली ट्रिप पर गए थे, जहां 6 जुलाई का बना यह वीडियो वायरल हो गया है.
7/8
क्यों वायरल हुआ वीडियो पैराग्लाइडिंग वाला वीडियो हवा में विपिन और उनके इंस्ट्रक्टर के बीच हुई बातचीत की वजह से वायरल हुआ है. हवा में जाते ही विपिन की टेंशन बढ़ जाती है और वह घबराकर बार-बार इंस्ट्रक्टर से लैंड करने के लिए कहता है.
8/8
इंस्ट्रक्टर उसे पैर से पीछे से मारता भी है, तो युवक कहता है कि भाई तू मुझे मार ले, लेकिन नीचे उतार दे. वह आगे कहता है, 'भाई 100-200 रुपये ले ले पर मुझे लैंड करा दे, भाई तू 500 ले ले लेकिन मुझे जल्दी नीचे उतार दे.'