पूरे जहाज में कोरोना वायरस फैलने के बावजूद इसमें तीन लोग ऐसे पाए गए जो इस संक्रमण से बचे रह गए थे. दरअसल इन तीनों लोगों को जहाज पर आने से पहले ही कोरोना वायरस हो चुका था और ये उससे पूरी तरह ठीक हो चुके थे. इसकी वजह से इनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी थी. स्टडी के अनुसार, इसी वजह से ये तीनों लोग दोबारा संक्रमित होने से बच गए.