वर्जिनिटी रीस्टोरेशन की इस प्रक्रिया पर कई वजहों से बैन लगाए जाने की मांग की जा रही है. ये सर्जरी करवाने के लिए महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है. दरअसल, सामाजिक बहिष्कार का डर दिखाकर महिलाओं को सर्जरी के लिए मजबूर किया जा रहा है. कई मामलों में जबरदस्ती भी उनकी सर्जरी कराई जा रही है. मुस्लिम देशों में महिलाओं पर ये दबाव और भी ज्यादा है.