इन गर्मियों में आप अगर चाहें तो अपने घर को चटख रंगों से सजा सकते हैं. चटख रंगों से आपका कमरा जानदार लगेगा. रंगों का चुनाव ऐसे करें कि एक रंग दूसरे से मेल खाता हो और एकसाथ होने पर खूबसूरत लुक दे.
ये मिथक है कि हल्के रंगों से घर खुले लगते हैं. गहरे रंग को कभी चुनकर देखें. फ्लोर के हल्के कॉम्बीनेशन के साथ कमरा बिल्कुल अगल दिखेगा.
आप अगर अपने डाइनिंग टेबल को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो एक आसान उपाय से ऐसा कर सकते हैं. फूलों को पानी में डालकर फ्रीजर में जमा लें. फिर मेहमान के आने से पहले इन आइस क्यूब को ग्लास में भरकर टेबल पर रखें.
आइस लॉलीज को जमा लें फिर फोक के साथ स्टाइल में सर्व करें.
ऐसा ब्लैक बोर्ड स्टाइल आपके बच्चों के कमरे के साथ ही किचन में भी चल सकता है. इसमें हर दिन कुछ लिखा जा सकता है.