साल के आखिरी महीने में आकर पता चलता है कि पूरा साल हमारा कैसा रहा? लोगों ने इस साल क्या सबसे ज्यादा पसंद किया? किन चीजों को नकार दिया गया और क्या चीजें पूरे साल ट्रेंड में रहीं. पूरे साल का लेखा-जोखा देखने के लिए तरह-तरह के सर्वे कराए जाते हैं. इस कड़ी में पोर्नहब भी शामिल है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
2/14
एडल्ट साइट पोर्नहब ने भी 2019 का सर्वे कराया है. सर्वे के जरिए ये जानने की कोशिश की गई कि पूरे साल कितने लोग उनकी साइट पर कब-कब आए और लोगों ने क्या देखना ज्यादा पसंद किया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
3/14
2019 के पोर्नहब के सर्वे डेटा में चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं. सर्वे से पता चला कि इस साल लोगों ने साइट पर ज्यादा रियलिस्टिक पोर्न सर्च किया, खासतौर से रियल लोग और रियल सेक्स.
प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement
4/14
2019 के सर्वे डेटा से पता चलता है कि इस एडल्ट साइट पर साल भर में 42 अरब से भी अधिक लोग आए जिसमें से हर दिन लगभग 1.15 करोड़ लोग साइट पर आए.
प्रतीकात्मक तस्वीर
5/14
इस साल इस साइट पर न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोग आए बल्कि लोगों ने हर साल की तरह 2019 में कुछ अलग हट कर सर्च किया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
6/14
ये साल पोर्नहब के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस साल करीब 39 अरब लोगों ने साइट पर आकर सर्च का ऑप्शन सेलेक्ट किया जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 8 अरब के आस-पास था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
7/14
पर सवाल ये है कि इतने सारे लोग आखिर वेबसाइट पर क्या सर्च करते हैं? इस बार नंबर एक पर सर्च किया जाने वाला टर्म था 'रियल सेक्स करते हुए रियल लोग.'
प्रतीकात्मक तस्वीर
8/14
आखिर रियल सेक्स से मतलब क्या है, ये जानने के लिए पोर्नहब ने सेक्सुअल वेलनेस सेंटर की डॉक्टर लॉरी बेटिटो से बातचीत की.
प्रतीकात्मक तस्वीर
9/14
डॉक्टर लॉरी बेटिटो ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि लोग सेक्स के वास्तविक रूप को ढूंढ रहे हैं.' यहां पर ये मतलब निकाला जा सकता है कि लोग पोर्न स्टार की बजाय ऐसे लोगों की वीडियोज देखना चाहते हों जो रियल हों यानी उन्हीं की तरह आम लोग हों.
प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement
10/14
सर्वे की मानें तो लोगों में सेक्स को लेकर टैबू कम हो रहा है. सेक्स से लेकर पोर्न स्टार तक को लेकर लोगों के विचार में बदलाव देखने को मिला.
प्रतीकात्मक तस्वीर
11/14
हो सकता है कि आने वाले समय में पोर्न मूवी करने वालों पर टिपिकल पोर्न स्टार दिखने और उनकी तरह ही परफॉर्म करने का दबाव कम हो जाए क्योंकि लोग सेक्स में वास्तविकता ढूंढ रहे हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
12/14
पर सर्वे मे दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला टर्म देखकर ही उम्मीद का ये गुब्बारा फूट जाता है. पोर्नहब पर रियल सेक्स के बाद सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला विषय 'एलियन' है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
13/14
एडल्ट साइट पर 'एलियन' ढूंढना वास्तविकता के बिल्कुल उलट है. लोगों को प्रभावित करने वाले विषय पर भी एलियन 2019 के सर्वे में टॉप पर रहा.
प्रतीकात्मक तस्वीर
14/14
पोर्नहब का कहना है कि ये बात तो हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि लोग जो पसंद करते हैं, वही साइट पर सर्च करते हैं पर असल में लोगों को खुद नहीं पता कि उन्हें वास्तव में क्या पसंद है.