नोडी का बेटा अब उसके ससुराल वालों के साथ ढाका में रहता है. नोडी ने बताया कि वह चाहती है कि उसका बेटा उससे दूर रहे और एक अच्छा इंसान बने. बता दें कि दौलतदिया में लगभग 1,500 महिलाएं रहती हैं, जो देह व्यापार से महज 150 रुपये के हिसाब से कमाती हैं. पहले यहां रोजाना तकरीबन 3,000 लोग आते थे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Photo: Reuters