scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 1/8
दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल जारी हैं. इस बीच वैज्ञानिकों को एक और सफलता हाथ लगी है. वैज्ञानिकों ने 21 ऐसी मौजूदा दवाओं का पता लगाया है जो कोरोना वायरस को कॉपी बनाने से रोकती हैं. मतलब ये दवाएं कोरोना वायरस को एक से दूसरा बनने से रोक सकती हैं. ये शोध अमेरिका के सैनफोर्ड बर्नहम प्रीबाईस मेडिकल डिस्कवरी इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने की है.
कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 2/8
वैज्ञानिकों के इस शोध से कोरोना वायरस के इलाज में मदद मिल सकती है. वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के प्रतिरूप को रोकने के लिए दवाओं के सबसे बड़े संग्रह में से एक का विश्लेषण किया. लैब टेस्ट में एंटीवायरल एक्टिविटी वाले 100 अणु (molecules) पाए गए.

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 3/8
ये स्टडी जर्नल नेचर में प्रकाशित हुई है. स्टडी के अनुसार इनमें से 21 दवाएं वायरस को फिर से बनने से रोकती हैं और ये दवाएं मरीजों के लिए सुरक्षित हैं. इनमें से चार कंपाउंड को रेमडेसिवीर के साथ मिलाकर COVID-19 का इलाज किया जा सकता है.

Advertisement
कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 4/8
स्टडी के वरिष्ठ लेखक और सैनफोर्ड बर्नहम प्रीबाईस में इम्यूनिटी प्रोगाम के डायरेक्टर सुमित चंदा ने कहा, 'रेमडेसिवीर दवा अस्पताल में मरीजों के रिकवरी टाइम को कम करने में कामयाब हुई है, लेकिन यह दवा सभी लोगों पर काम नहीं करती है.' उन्होंने कहा कि अभी भी सस्ती, प्रभावी, और आसानी से उपलब्ध ऐसी दवाएं खोजी जा रही हैं, जो  रेमडेसिवीर की पूरक बन सकें और जिन्हें संक्रमण का पहला लक्षण दिखने पर ही दिया जा सके.

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 5/8
इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के फेफड़े की बायोप्सिस पर दवाओं के असर की भी जांच की. इसके अलावा रेमडेसिवीर के साथ अन्य दवाओं के मूल्यांकन को भी परखा. वैज्ञानिकों ने पाया कि वायरस का प्रतिरूप बनाने से रोकने वाली इन 21 में से 13 दवाएं पहले से ही क्लिनिकल ट्रायल में हैं और जिन्हें COVID-19 के मरीजों के इलाज में कारगर माना जा रहा है.

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 6/8
वैज्ञानिकों ने कहा कि इनमें से 2 को पहले ही यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है.  ये दवाएं एस्टेमिजोल (Astemizole) और क्लोफाजिमिन (Clofazamine) हैं जबकि रेमडेसिवीर को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली हुई है.

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 7/8
सुमित चंदा ने कहा, 'ये स्टडी कोरोना वायरस के मरीजों के लिए संभावित चिकित्सीय विकल्पों के बारे में बताती है, खास बात ये है कि इनमें से पहले से कई मॉलिक्यूल्स क्लिनिकल डेटा में सुरक्षित पाए गए हैं.' उन्होंने कहा, 'ये रिपोर्ट वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक बड़ा हथियार साबित हो सकती है.'

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकती हैं ये 21 दवाएं, स्टडी में दावा
  • 8/8
फिलहाल वैज्ञानिक इन 21 कंपाउंड की टेस्टिंग छोटे जानवरों पर कर रहे हैं. अगर ये स्टडी कारगर साबित होती है तो वैज्ञानिक COVID-19 के इलाज के लिए FDA से इसके क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत मांगेंगे.

Advertisement
Advertisement