स्टडी के वरिष्ठ लेखक और सैनफोर्ड बर्नहम प्रीबाईस में इम्यूनिटी प्रोगाम के डायरेक्टर सुमित चंदा ने कहा, 'रेमडेसिवीर दवा अस्पताल में मरीजों के रिकवरी टाइम को कम करने में कामयाब हुई है, लेकिन यह दवा सभी लोगों पर काम नहीं करती है.' उन्होंने कहा कि अभी भी सस्ती, प्रभावी, और आसानी से उपलब्ध ऐसी दवाएं खोजी जा रही हैं, जो रेमडेसिवीर की पूरक बन सकें और जिन्हें संक्रमण का पहला लक्षण दिखने पर ही दिया जा सके.