न्यूयॉर्क के Mount Sinai Health System का कहना है, 'अगर घर में कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित है और वो खांसते या छींकते समय सावधानी नहीं रख रहा है, तो वायरस के छोटे कण हवा में फैल सकते हैं. एसी हो या पंखा, कमरे में हवा लाने वाली कोई भी चीज इन ड्रॉपलेट्स को फैला सकती है.'