36 घंटे के भारत दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह-तरह से मेहमाननवाजी की गई. इस दौरान पूरे ट्रंप परिवार के खान-पान का विशेष ध्यान रखा गया था. भारत दौरे के दौरान पूरा परिवार आईटीसी मौर्या होटल में ठहरा हुआ था.
सूत्रों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को यहां के बुखारा रेस्तरां का 'नान' और 'सिकंदरी रान' बहुत पसंद आया. सिकंदरी रान एक नॉन वेजिटेरियन डिश है.
बुखारा रेस्तरां तंदूरी पकवानों के लिए मशहूर है. इतना ही नहीं, इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर को भी यहां का खाना बहुत पसंद आया.
'नान' और 'सिकंदरी रान' चार दशकों से बुखारा रेस्तरां के खास व्यंजनों में शामिल हैं. फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति ट्रंप को ये डिश बहुत पसंद आए.
अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के स्वागत के बाद साबरमती के गांधी आश्रम में उनके सामने 'हाई टी विद स्नैक्स' पेश किया गया था. इस दौरान मेन्यू में एक स्पेशल समोसा रखा गया था जिसे ट्रंप ने नहीं खाया.
खास बात ये है कि ट्रंप की मेहमाननवाजी में पेश किया गया ये समोसा आलू की बजाय ब्रोकली और कॉर्न भरकर बनाया गया था. सोशल मीडिया पर इस मेन्यू की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों ने सवाल किए थे कि ट्रंप को इंडियन समोसा क्यों नहीं दिया गया.
लोगों ने कहा कि ट्रंप ने खुद बताया था कि वह किसी भी नई जगह पर पहली बार वेजिटेरियन खाना पसंद नहीं करते हैं, तो उनके सामने ब्रोकली-कॉर्न से तैयार समोसा पेश ही क्यों किया गया था.
ट्रंप के एक सहयोगी ने भी कहा था कि उन्होंने ट्रंप को कभी शाकाहारी खाना खाते नहीं देखा है.
आपको बता दें कि अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्रंप आईटीसी मौर्या के ग्रैंड प्रेसीडेंशियल सुइट में ठहरे थे. इससे पहले इस होटल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा भी ठहर चुके हैं.
होटल में ट्रंप की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. ट्रंप 23 फरवरी को भारत आए थे और 24 फरवरी को अहमदाबाद में भव्य 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आगरा में ताजमहल देखने गए थे.