WHO के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आयलवर्ड ने कहा, 'हम रूस की वैक्सीन पर कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं क्योंकि हमारे पास इस पर पर्याप्त जानकारी नहीं है. फिलहाल हम रूस के साथ बातचीत कर और जानकारी जुटाने में लगे हैं ताकि उसकी वैक्सीन, ट्रायल और उसके अगले कदम के बारे में समझा जा सके. WHO पहले भी रूस से अपनी वैक्सीन की समीक्षा करने को कह चुका है.