कॉन्ट्रासेप्टिव पिल यानी गर्भनिरोधक गोली खाना याद रखना हर महिला को एक बड़ा काम लगता है. रोजमर्रा के काम में फंस कर महिलाएं एक दिन भी गोली खाना भूल जाएं तो दिमाग पूरे दिन टेंशन बनी रहती है. लेकिन महिलाओं की इस दिक्कत को वैज्ञानिकों ने कम करने का काम किया है.