scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज

इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 1/8
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित तीन में से एक मरीज एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर से ठीक हो रहे हैं. द. कोरिया की हेल्थ अथॉरिटीज ने खुद इस बात का दावा किया है. अगर इस दवा से कोरोना वायरस पर अच्छे नतीजे मिल रहे हैं तो वाकई ये खुशी की बात है.
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 2/8
हेल्थ अथॉरिटीज ने कहा, 'मरीजों की हालत में सुधार रेमडेसिवीर ड्रग से आया या फिर इसकी कोई दूसरी वजह है, जैसे मरीज का इम्यून सिस्टम या थैरेपी. इस बारे में जानने के लिए अधिक शोध की आवश्यकता है.'
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 3/8
कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में रेमडेसिवीर ड्रग अब तक सबसे आगे रही है. अमेरिका में हुए एक क्लिनिकल ट्रायल में यह देखा गया है कि अस्पताल में दाखिल मरीजों का रिकवरी टाइम इस दवा की मदद से काफी कम हुआ है.
Advertisement
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 4/8
दक्षिण कोरिया सहित कई देशों ने कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी के उपचार के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया है. हालांकि रेमडेसिवीर को विशेष रूप से कोरोना वायरस के इलाज के लिए नहीं स्वीकार किया गया है.
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 5/8
रेमडेसिवीर बनाने वाली कंपनी गिलीड साइंस ने 10 जुलाई को अपने एक बयान में कहा था, 'एक विश्लेषण बताता है कि रेमडेसिवीर से कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों में मौत का खतरा कम होता है. हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए खास क्लिनिकल ट्रायल की जरूरत भी है.'
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 6/8
KCDC (दि कोरिया सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) ने 11 जुलाई को अलग-अलग अस्पतालों में रेमडेसिवीर का ड्रग लेने वाले 27 मरीजों की एक रिपोर्ट का जिक्र किया. KCDC के डेप्यूटी डायरेक्टर वोन जुन वुक ने बताया कि शरीर में दवा जाने के बाद इनमें से 9 मरीजों की हालत में तेजी से सुधार हुआ.
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 7/8
इसके अलावा 15 मरीजों में इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया. जबकि तीन मरीज ऐसे भी थे, जिनकी तबीयत काफी बिगड़ गई. दक्षिण कोरिया ने जून में कोरोना के 5,000 से ज्यादा संक्रमितों के इलाज के लिए गिलियड से दवा की आपूर्ति को लेकर बातचीत की थी.
इस दवा के सामने बेअसर कोरोना! द. कोरिया में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
  • 8/8
दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर काफी चिंतित है. रविवार को भी देश में कोरोना वायरस के 62 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13,479 है, जिनमें 289 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement