scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी

श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी
  • 1/6
36 साल के भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को बीसीसीआई ने घटाकर 7 साल कर दिया है. अब 13 सितंबर 2020 को श्रीसंत पर लगा बैन खत्म होगा. श्रीसंत पर 13 सितंबर 2013 को आजीवन बैन लगाया था.
श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी
  • 2/6
इस घटना को करीब 6 साल गुजर चुके हैं और अब तक श्रीसंत की जिंदगी में काफी कुछ घट चुका है. उन्होंने राजनीति के मैदान पर भी अपना भाग्य आजमाया, लेकिन कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई. लेकिन एक मामले श्रीसंत ने सभी का दिल जीत लिया.
श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी
  • 3/6
मैदान पर कभी पतले-दुबले नजर आने वाले श्रीसंत ने ऐसा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया कि आज हर कोई उन्हें देखकर चौंक जाता है. श्रीसंत ने जिम जाकर ऐसा फौलादी शरीर बनाया है कि कई लोग उनकी तुलना आयरनमैन से करने लगे हैं.
Advertisement
श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी
  • 4/6
श्रीसंत के बाइसेप्स, शोल्डर, चेस्ट और सिक्स पैक्स  देखकर हर कोई हैरान है. वह हर दिन नियमित रूप से जिम में वर्कआउट करते हैं.
श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी
  • 5/6
कुछ दिनों पहले भी श्रीसंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था.
श्रीसंत कैसे बने मस्क्यूलर मैन? ट्रांसफॉर्मेशन से मचाई थी सनसनी
  • 6/6
श्रीसंत आए दिन अपने जिम वर्कआउट के वीडियो इंस्टाग्राम पर डालते रहते हैं. किसी क्रिकेट ने पहली बार मैदान से विदाई लेने के बाद ऐसी फीजिक बनाई है.
Advertisement
Advertisement