कब दिखता है सुपरमून?
चंद्रमा की पृथ्वी से सामान्य दूरी 4,06,692 किमी होती है, जिसे अपोजी कहते हैं. पृथ्वी से इसकी न्यूनतम दूरी 3,56,500 किमी. होती है. इस पेरिजी कहते हैं. जिस वक्त चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती उसी दिन आसमान में सुपरमून नजर आता है.