scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह

कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 1/10
कोरोना वायरस पर डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं की खोज लगातार जारी है. डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस से हो रहीं मौतों की एक और वजह का खुलासा किया है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस शरीर में ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का भी बनाता है जिसकी वजह से मरीज की अचानक मौत हो सकती है. ये दावा कोविड थिंक टैंक के सदस्य और लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के पलमोनरी एन्ड क्रिटिकल केअर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉक्टर वेद प्रकाश ने किया है.
कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 2/10
डॉक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से फेफड़ों की नसों में ब्लड क्लॉटिंग हो रही है. ब्लड क्लॉटिंग की वजह से ऑक्सीजन के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों की अचानक मौत हो जा रही है.

कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 3/10
डॉक्टर का कहना है कि दूसरी बीमारियों की तुलना में कोरोना वायरस ज्यादा ब्लड क्लॉटिंग बना रहा है जिससे मरीजों की मौत हो रही है. कोरोना वायरस की वजह से क्लॉटिंग क्यों बन रही है, अभी इस पर रिसर्च जारी है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों में ब्लड क्लॉटिंग के कई मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

Advertisement
कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 4/10
डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में क्लॉटिंग की जांच के लिए हम डी डायमर्स का टेस्ट कराते हैं. अगर डी डायमर्स का लेवल बढ़ा हुआ है तो फिर इसके इलाज के लिए हम लोग ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल अपनाते हैं. थक्के को कम करने के लिए हम खून पतला करने वाली दवा मरीजों को देते हैं.

कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 5/10
इस दवा से शरीर में जमा थक्का पतला और कम कर मरीजों को बचाया जाता है. एक्स-रे और सीटी स्कैन के जरिए भी क्रूड एनालिसिस करके अंदाजा लगाया जा सकता है कि शरीर में क्लॉटिंग है या नहीं.
कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 6/10
इसके अलावा पलमोनरी हाइपरटेंशन और राइट राइट फेलियर से भी ब्लड क्लॉटिंग का पता लगाया जा सकता है. हालांकि इसकी सही जांच ऑटोप्सी के जरिए ही की जा सकती है. ऑटोप्सी के जरिए मृत शरीर से ऑर्गनस निकाल कर उनकी जांच करके ये पता किया जा सकता है कि मरीज की मौत क्लोटिंग से हुई है या किसी और वजह से.

कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 7/10
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोविड-19 करीब 30 फीसदी गंभीर मरीजों में ब्लड क्लॉट बना रहा है. ब्लड क्लॉट बनने की वजह से कोविड-19 के मरीजों में मृत्यु दर बढ़ रही है. कोरोना वायरस ब्लड क्लॉट कैसे बना रहा है, इसे लेकर तमाम तरह की थ्योरी दी जा रही हैं.

कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 8/10
साइंस मैगजीन नेचर में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, शोधकर्ताओं को कोविड-19 से ब्लड क्लॉट बनने की स्पष्ट वजह नहीं पता चल पाई है. हालांकि, एक थ्योरी ये है कि ब्लड क्लॉटिंग तब होती है जब कोरोना वायरस एंडोथेलियल सेल्स (रक्त धमनियों) पर हमला करता है. वायरस ऐसा मानव शरीर में मौजूद एसीई-2 रिसेप्टर के जरिए करता है. एक बार वायरस एसीई-2 रिसेप्टर से खुद को जकड़ लेता है तो फिर रक्त धमनियां प्रोटीन रिलीज करना शुरू कर देती हैं जिससे ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है.



कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 9/10
दूसरी थ्योरी ये है कि मानव शरीर में कोरोना वायरस के हमले की वजह से शरीर का इम्यून सिस्टम इन्फ्लेमेटरी रिस्पांस को हाइपरऐक्टिव कर देता है. इस इन्फ्लेमेशन से भी ब्लड क्लॉटिंग शुरू हो सकती है.


Advertisement
कोरोना वायरस से अचानक हो जा रही मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
  • 10/10
इसके अलावा, कई लोगों में पहले से ही ब्लड क्लॉटिंग का रिस्क होता है. इसमें बुढ़ापा, ज्यादा वजन, हाइपरटेंशन, डायबिटीज या ऐसी दवाएं लेना जिससे ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बढ़ जाता हो, जैसे फैक्टर शामिल हैं. स्वाइन फ्लू और सार्स जैसे वायरस भी ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ाते हैं.

Advertisement
Advertisement