8. हाइट कम होना- आपने लोगों के कद बढ़ने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी हाइट घटने के बारे में सुना है. ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं सोचते. लेकिन वास्तव में हमारा कद घट सकता है. दरअसल ये हड्डियों से जुड़ी एक समस्या है. हम यहां बहुत कम लोगो के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका कद प्रोटीन और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के ना मिलने की वजह घट सकता है.