scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल

ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल
  • 1/6
दूषित और गैर-सेहतमंद खाने की वजह से शरीर में किडनी और लीवर प्रभावित हो रहे हैं. इसकी वजह से रक्त में बहुत सारी अशुद्धियों जमा हो जाती हैं. ऐसी सभी समस्याओं को मुक्ति पाने के लिए जरुरी है कि हम अपने खान-पान में नेचुरल प्यूरीफायर चीजों को शामिल करें. आइए जानते है कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनके सेवन से रक्त को शुद्ध रखा जा सकता है.
ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल
  • 2/6
लेमन जूस-
लेमन जूस रक्त को शुद्ध करने का एक प्राकृतिक तरीका है. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है और ये शरीर के पीएच लेवल को मेंटेन रखता है. नींबू का रस पाचन क्रिया को सही ढंग से चलाने और ब्लड के टॉक्सिन को निकालने में मदद करता है. रोज सुबह खाली पेट लेमन जूस शरीर की गंदगी को दूर करता है. एक गिलास गर्म पानी में आधा नींबू निचोड़कर ब्रेकफास्ट से पहले पीना फायदेमंद है.
ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल
  • 3/6
एप्पल साइडर विनेगर और बेकिंग सोडा-
ये मिक्सचर शरीर के यूरीक एसिड को बाहर करता है और ब्लड को शुद्ध करता है. पीएच लेवल को मेन्टेन करने और बॉडी टिश्यू को क्लियर करने के लिए ये कारगर है. दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक खाली गिलास में मिलाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब बबल कम हो जाएं तो तुरंत इसे पी जाएं. लेकिन ध्यान रहे अगर आपको हाई ब्लड प्रैशर की समस्या है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना इसका सेवन हानिकारक हो सकता है.
Advertisement
ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल
  • 4/6
बेसिल की पत्तियां-
बेसिल की मात्रा अगर हम अपने भोजन में बढ़ा दें तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होगा. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी फ्लेमेट्री तत्व किडनी और लीवर को शुद्ध रखते हैं. ये पाचन शक्ति और नर्वस सिस्टम को सही रखने में भी मददगार है. बेसिल की पत्तियों को गर्म पानी में उबाल कर चाय की तरह पीने से बहुत लाभ मिलता है.
ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल
  • 5/6
हल्दी-
इसके एंटी बैक्टीरियल गुण के कारण यह बहुत लाभदायक है. ये शरीर में रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने का काम करता है. आयुर्वेदिक रुप में इसका इस्तेमाल बहुत समय से किया जा रहा है. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी को मिलाकर पीने से हृदय की बीमारियों में राहत मिलती है.
ये 5 नैचुरल चीजें खाने से होगा ब्लड प्योरीफाई, डाइट में जरूर करें शामिल
  • 6/6
पानी-
रक्त को शुद्ध करने के लिए पानी से बेहतर कुछ नही है. रोजाना दिनभर में दो से तीन लीटर पानी शरीर की अशुद्धियों को आसानी से दूर कर सकता है. ये शरीर के ऑर्गन को सही ढंग से काम करने में मदद करता है और विटामिन, मिनरल्स का फ्लो बना कर रखता है. पानी शरीर के टॉक्सिन को यूरीन के जरिए बाहर निकालने में हेल्प करता है.
Advertisement
Advertisement