आंखों का मिलना, प्यार होना,इजहार होना, साथ घूमना, तकरार होना और उसके बाद ब्रेकअप. ज्यादातर प्रेम कहानियां कुछ इसी तरह शुरू होकर खत्म हो जाती हैं. आमतौर पर ब्रेकअप के बाद एक लड़की ये 7 अटपटी और अजीबोगरीब हरकतें करने लगती है...
शॉपिंग करना
ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लड़कियां शॉपिंग करके वक्त बिताना पसंद करती हैं. ये काम उनके लिए स्ट्रेस दूर करने वाला होता है. कुछ तो अपनी पूरी सैलरी ही शॉपिंग में उड़ा देती हैं.
देर रात फोन करना
देर रात शराब पीने के बाद एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को फोन करना और उससे प्यार का इजहार करना. कई बार लड़कियां फोन करके एक्स ब्वॉयफ्रेंड को खरी-खोटी भी सुनाती हैं.
एक्स क्या कर रहा है
ब्रेकअप के बाद लड़कियों को ये जानने में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट होता है कि उनका एक्स फिलहाल क्या कर रहा है. कहीं वो किसी दूसरी लड़की के चक्कर में तो नहीं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्स का स्टेटस चेक करना भी उनके लिए एक जरूरी काम बन जाता है.