वर्जिनिटी पर इतना फोकस क्यों?
वर्जिनिटी,
यानी कौमार्य, यानी एक ऐसा ‘कॉन्सेप्ट’, जिसका मतलब है कि जब तक लड़कियां
शारीरिक संबंध नहीं बना लेतीं, तब तक वो ‘वर्जिन’ होती हैं. किस तरह उनका
कौमार्य उनके लिए एक बेहद जरूरी है, जिसे उन्हें संभालकर रखना होता है और
अपनी पवित्रता को साबित कर सकें. कई लोग इसकी आलोचना भी करते हैं. इस शब्द
का इस्तेमाल अधिकतर लड़कियों की सेक्सुअलिटी कंट्रोल करने और उन्हें नीचा
दिखाने के लिए किया जाता है.