4. काली मिर्च:
काली मिर्च यूं तो मसालेदार खाने में जायका और सु्गंध बढ़ाने के काम आती है लेकिन आप चाहें तो यह आपकी इस समस्या को भी दूर कर सकती है.
काली मिर्च को ज्यादा से पानी में उबाल लें. जब ये उबलकर आधा रह जाए तो नहाने वाले पानी में मिला लीजिए. इसी पानी से बालों को साफ कीजिए, फायदा होगा.