शोधकर्ताओं के अनुसार, इस स्टडी के नतीजे हैरान करने वाले थे क्योंकि इससे पहले की कुछ स्टडी में कुछ और ही जानकारी मिल रही थी. स्टडी के प्रमुख लेखक कतरज्यान जोबिन ने कहा, ' इस स्टडी के जरिए हम चूहों में लिस्टेरिया संक्रमण दिखाने में कामयाब हो सके. हमने कुछ चूहों को ज्यादा नमक वाला खाना दिया. इसके बाद हमने इनके प्लीहा और लिवर में जन्मे 100 से लेकर 1000 रोगाणुओं की गिनती की.'