scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ये पांच फल चमकाएंगे आपके दांत

ये पांच फल चमकाएंगे आपके दांत
  • 1/5
आप अपने दांतों को अगर स्वस्थ्य और चमकदार रखना चाहते हैं तो इन फलों को खाइए:
स्ट्राबेरी: स्ट्राबेरी में मैलिक एसिड होता है, जो दांतों का स्टेन निकालने में मददगार है. एक स्ट्रॉबेरी लें, उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं. अब इसे दांतों में लगाकर पांच मिनट बाद साफ कर लें.
ये पांच फल चमकाएंगे आपके दांत
  • 2/5
तरबूज विटामिन सी का बहुत अच्छा स्त्रोत है. दांतों की सफाई के लिए इसका सेवन बहुत फायदेमंद है.
ये पांच फल चमकाएंगे आपके दांत
  • 3/5
स्वस्थ मसूढ़ों और दांतों के लिए संतरा बहुत अच्छा है. इसमें बहुत मात्रा में विटामिन सी और कैल्शियम पाया जाता है.
Advertisement
ये पांच फल चमकाएंगे आपके दांत
  • 4/5
सेब भी दांतों के लिए बहुत अच्छा है. ताजा सेब खाने से दांत और मसूढ़े ठीक रहते हैं.
ये पांच फल चमकाएंगे आपके दांत
  • 5/5
केला खान से दांतों में फंसा अन्य खाना निकलता है. इसके साथ ही खेले से दांतों में भी चमक आती है.
Advertisement
Advertisement