ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए पांच संभावित कंपनियों को चुना है. ये कंपनियां मॉडर्ना इंक, एस्ट्राजेनेका पीएलसी, फाइजर इंक, जॉन्सन एंड जॉन्सन और मर्क एंड को इंक हैं. ये रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी है.