सर्बियाई टेनिस स्टार रोजर फेडरर के कोर्ट में उतरते ही दर्शकों की निगाहें उन पर जम जाती है. लेकिन मंगलवार को जब फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन का क्वार्टर फाइनल खेलने मैदान पर उतरे तो दर्शकों की निगाहें किसी और पर ही टिकी रहीं.
PHOTO CREDIT: AP
2/11
मंगलवार को रोजर फेडरर और टेनिस सैंडग्रेन के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस अंपायर का नाम मेरिआना वेल्जोविक बताया जा रहा है.
3/11
मेरिआना ने अपनी खूबसूरती से तो स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल जीता ही साथ ही मैच के दौरान फेडरर को लताड़ लगाने के बाद उनकी और भी ज्यादा चर्चा होने लगीं.
PHOTO CREDIT: AP
Advertisement
4/11
मैच में दूसरा सेट गंवाने के बाद फेडरर के मुंह से कुछ अपशब्द निकलने लगे. लाइन के पीछे खड़े जज ने जब इसकी शिकायत मेरिआना से की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में फेडरर को चेतावनी दे डाली.
PHOTO CREDIT: Reuters
5/11
मेरिआना ने फेडरर को चेतावनी देते हुए कहा, 'फेडरर मैं अपनी बात बार-बार नहीं दोहराउंगी. ये बिल्कुल साफ समझ लो.' मेरिआना भी फेडरर के देश सर्बिया की ही नागरिक हैं.
PHOTO CREDIT: AP
6/11
कैनेडियन टेनिस प्लेयर यूजिनी बुचार्ड ने खुद ट्वीट कर मेरिआना की खूबसूरती की प्रशंसा की. यूजिनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रोजर-टेनिस के बीच खेले जा रहे मैच में अंपायर बेहद खूबसूरत है.'
PHOTO CREDIT: AP
7/11
सोशल मीडिया पर अब वेल्जोविक की तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर हो रहे हैं. खूबसूरती के साथ-साथ वेल्जोविक के साहस की भी हर तरफ चर्चा हो रही है.
PHOTO CREDIT: Facebook
8/11
क्वार्टर फाइनल मैच खत्म होने के बाद फैंस प्रशंसा तो रोजर फेडरर की कर रहे हैं, लेकिन गूगल सर्च में अंपायर मेरिआना वेल्जोविक का नाम सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है.
PHOTO CREDIT: Facebook
9/11
celebpie.com के मुताबिक, गोल्ड बैज टेनिस चेयर अंपायर हैं. मेरिआना ने अकाउंट एंड ऑडिटिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है.
Advertisement
10/11
मैरिआना को सर्बियाई भाषा के अलावा, स्पैनिश, इटैलियन और इंग्लिश भाषा का भी अच्छा ज्ञान है.
11/11
tennis.life के मुताबिक मेरिआना विंबलडन में 8 बार चेयर अंपायर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.