ना जहां भीड़ हो, ना जहां भर के लोग, ना शहर में बसे लाखों लोगों का शोर. गोवा, पेरिस, स्विट्जरलैंड, डिज्नी वर्ल्ड - ये हो गए सब पुराने. हनीमून होगा अब वहीं, जहां
कोई आता जाता नहीं! अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जब आप पहली ट्रिप प्लान करते हैं, तो जेहन में रखते हैं एक ऐसी जगह जो भीड़भाड़ से हो दूर, जहां प्यार
पनपे हसीन वादियों में, एक दूजे की बाहों में गुजरें दिन और रात, और रोमांस की अंगड़ाइयों को किसी की नजर न लगे! अब आपकी सारी ख्वाहिशें किसी एक ही जगह
तो पूरी होने से रहीं. तो क्यों ना कोई ऐसी जगह पर हनीमून प्लान किया जाए जो ना सिर्फ यूनीक हो बल्कि जहां ज्यादा भीड़भाड़ भी ना हो. दुनिया भर के लोगों द्वारा
आजमाई रोमांटिक जगहों पर आप बाद में भी घूम सकते हैं. लेकिन अपने पार्टनर के साथ पहली ट्रिप को बनाइये यादगार. पेश है ऐसी ही कुछ यूनीक जगहों की झलक:
आइसलैंड हॉट स्प्रिंग्स टूर: आइसलैंड पहुंचकर एक कार लीजिये किराए पर, और देखिये आइसलैंड के पांच बेहतरीन हॉट स्प्रिंग स्पॉट्स. अगर आप प्राकृतिक सुंदरता,
शांत पानी और ऐतिहासिक चीजों के शौकीन हैं, तो आइसलैंड आपके हनीमून के लिए परफेक्ट है. सर्दियां हों या गर्मियां, यहां की नॉर्थर्न लाइट्स सालमन रिवर से लेकर
तमाम ग्लेशियर्स और पहाड़ों तक एक अलग ही वंडरलैंड का निर्माण करती हैं.
ऑस्ट्रेलिया का मकेपीस आइलैंड: इस एक्सक्लूसिव ऑस्ट्रेलियाई रिसॉर्ट के लिए पहले से बुकिंग करनी पड़ती है. लेकिन अगर एक बार आपकी बुकिंग हो गयी, तो इस
पूरे आइलैंड पर सिर्फ आप दो लोग ही होंगे. आपकी अनुमति पर ही और किसी को आइलैंड पर भेजा जाएगा. जरा सोचिये, दूर दूर तक जहां नजर जाए सिर्फ पानी, और
पूरे आइलैंड पर आप अपने पार्टनर के साथ अकेले. यही है करीब आने का सही मौका. और इस आइलैंड का दिल की शेप का नक्शा आपके रोमांस में चार चांद लगा देगा.
इसके अलावा क्रोएशिया का गलेसंजक आइलैंड, फीजी का तवरूआ आइलैंड और मेने का हार्बर आइलैंड भी दिल के आकार में बना हुआ है.
रोमानिया का ड्रैकुला कैसल: ब्रान कैसल के नाम से जाने जाने वाले इस ड्रैकुला कैसल में ही ब्रैम स्टोकर ने अपने काल्पनिक क्रीचर ड्रैकुला का निर्माण किया था. अगर
आपको हॉरर स्टोरीज में इंट्रेस्ट नहीं भी है, तो भी लव मेकिंग के लिए यह एक जबरदस्त हनीमून स्पॉट है. और साथ ही ट्रांसिलवेनिया के आसपास की हसीन वादियां
आपकी ट्रिप को रोशन कर देंगी.
बीजिंग (चीन) का हैप्पी मैजिक वॉटर क्यूब: बीजिंग के नेशनल अक्वैटिक्स सेंटर का निर्माण 2008 के समर ओलंपिक्स के लिए हुआ था. बाद में 2011 में इसे हैप्पी
मैजिक वॉटर क्यूब में बदल दिया गया. जितने वॉटर स्पोर्ट्स और समुद्री एडवेंचर आपको यहां मिलेंगे उतने दुनिया के किसी हिस्से में शायद ही कहीं देखने को मिलें. 'द
ग्रेट वॉल' के बाद 'हैप्पी मैजिक वॉटर क्यूब' चीन का दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर स्पॉट बन चुका है.
न्यूयॉर्क का हैमएंडस्पोर्ट: साल 2012 में अमेरिका के बेस्ट स्मॉल टाउन की लिस्ट में नवाजा गया यह शहर वाइन और खूबसूरत सीनरी के लिए फेमस है. हसीन
वादियां, सुन्दर पर्वत, लुभावनी हरियाली और ना जाने क्या क्या! अपने पार्टनर के साथ एकांत में लम्बा समय बिताने के लिए यह बिल्कुल उपयुक्त जगह है.
त्रिनिदाद और टोबैगो: साउथ अमेरिका की यह ट्विन आइलैंड कंट्री कैरीबियन सभ्यता से प्रभावित है. यहां आप असली स्पैनिश कॉलोनी का लुत्फ उठा सकते हैं. पर
कैपिटा इनकम के हिसाब से यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के बाद यह अमेरिका का तीसरा सबसे अमीर देश है. समुद्र से घिरा यह खूबसूरत हनीमून स्पॉट आपको
कार्निवल और पार्टीज की एक अलग ही दुनिया दिखाता है.
फिलीपींस का पमालिकन आइलैंड: अगर समुद्री तट पर एकांत में हनीमून के हसीन पल बिताना चाहते हैं तो फिलीपींस के पमालिकन आइलैंड पर नजर डालें. 7 वर्ग
किलोमीटर में बना यह 5.5 किलोमीटर लम्बा प्राइवेट आइलैंड शायद दुनिया के सबसे रोमांटिक इलाकों में से एक है. यहां आपको सिर्फ एक पांच सितारा रिसॉर्ट मिलेगा
जो आपके एक्सक्लूसिव हनीमून के लिए परफेक्ट है. बेहतरीन खाना, उम्दा ड्रिंक्स, रोमांटिक नजारे और तमाम वॉटर स्पोर्ट्स इस जगह की पॉपुलैरिटी का राज हैं.
क्यूबैक (कनाडा): एडवेंचर पसंद लोगों के लिए क्यूबैक शर्तिया ही एक उम्दा जगह है. बर्फीले मैदान हों या ऐतिहासिक इमारतें, उम्दा प्राकृतिक सुंदरता हो या नदियां
और पार्क - क्यूबैक में आपको सब कुछ मिलेगा. दुनिया भर के तमाम पॉपुलर व्यंजनों और ड्रिंक्स की रेंज आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगी. शैटॉ फ्रोंटेनक (दुनिया में
सबसे ज्यादा चित्रित होटल) और क्यूबैक की पार्लियामेंट हिल देखना मत भूलियेगा.
मालदीव्स: इस सर्वोत्त्कृष्ट हनीमून डेस्टिनेशन को 'मोस्ट रोमांटिक स्पॉट इन द वर्ल्ड' का खिताब दिया गया है. इस द्वीप पुंज में लगभग 1100 कोरल आइलैंड्स हैं
जो कि हिंद महासागर में 35000 वर्ग फीट से भी ज्यादा जगह में फैले हुए हैं. इन साफ सुथरे आइलैंड पर आप सनसेट से लेकर चमकीले समुद्र तट और वॉटर स्पोर्ट्स
का लुत्फ उठा सकते हैं. बेहतरीन लग्जरी के लिए फेमस यहां के बीच विला और ओवरवॉटर बंगले आपकी ट्रिप का बेस्ट पार्ट हैं.
बाली: इंडोनेशिया के बाली आइलैंड वहां की पुरातन आर्ट और कल्चर में पिरोये गए हैं. हर मंदिर, घर, रेस्टोरेंट और दुकान में धूप, फूल और चावल का चढ़ावा देखने
को मिलेगा. कुटा और बुकिट सर्फिंग स्पॉट्स हैं. जिम्बरान, लेजिअन, नुसा दुआ, संसुर और सेमिन्याक भी पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स हैं. आर्ट, डांस, एशियाई कुकिंग और
आउटडोर एक्टिविटीज के अलावा बाली के समुद्र अनगिनत वॉटर स्पोर्ट्स के लिए फेमस हैं. प्रदूषण रहित वातावरण और क्रिस्टल की तरह साफ समुद्र में आप अपने
पार्टनर के साथ यहां के बेस्ट बीचेस का मजा ले सकते हैं.