मुंबई
स्थित कलसेकर कोविड अस्पताल की सीईओ डॉक्टर आफरीन सौदागर का कहना है,
'आमतौर पर हम महिलाओं को प्रतिदिन विटामिन-सी की 90mg की टैबलेट लेने की
सलाह देते हैं, जबकि पुरुषों को 100mg की टैबलेट लेने के लिए कहा जाता है.
मुझे लगता है कि इसमें 500mg से ज्यादा का डोज देने की जरूरत ही नहीं है.
रोजाना 1,000mg की दवा लेना भी ठीक है, लेकिन ये डोज अलग-अलग व्यक्तियों पर
निर्भर करता है.'