आपको कितनी कैलोरी की जरूरत है?
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि दरअसल आपके शरीर को कुल कितनी कैलोरी मिल रही है. डाइट गाइडलाइन्स के अनुसार, 26 से 50
वर्ष की औसत महिला को प्रति दिन 2,000 कैलोरी की आवश्यकता होती है. इसी
उम्र के ऐक्टिव पुरुषों को प्रतिदिन 2,400 से 2,600 कैलोरी की आवश्यकता
होती है.
उदाहरण के तौर पर, अगर 35 वर्षीय एक महिला हर दिन 5 केले खाती है तो उसकी दैनिक कैलोरी जरूरत की 26 फीसदी की भरपाई हो जाएगी. अगर दिन में 10 केले खाएं तो रोजाना जरूरी कैलोरी की 50 फीसदी आपूर्ति ऐसे ही हो जाएगी.