पैर या बाजू में होने वाला ब्लड क्लॉट
सबसे ज्यादा ब्लड क्लॉटिंग पैर के निचले हिस्से में होती है. हाथ या पैर में होने वाली ब्लड क्लॉटिंग की वजह से सूजन, दर्द, स्किन का रंग बदलना और सेंसेशन महसूस होना है. ये लक्षण पूरी तरह क्लॉटिंग के आकार पर निर्भर करता है. दोनों हाथों या दोनों पैरों में एकसाथ क्लॉटिंग होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.