scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...

लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...
  • 1/6

महिलाओं की नज़दीकी के चलते जब पुरुष अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं, तो इसके पीछे का कारण उनका अपरिपक्व व्यवहार नहीं बल्कि बायोलॉजिकल कारण हैं. जानिए महिलाओं की मौजूदगी के चलते अनजाने में पुरुषों में क्या बदलाव होते हैं?

लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...
  • 2/6
बदलते व्यवहार का कारण?
एक्सपेरिमेंटल सोशल साइकोलॉजी जर्नल में साल 2009 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक खूबसूरत महिला से मुलाकात करने के बाद पुरुष का संज्ञानात्मक परीक्षण किया गया, तो उसके परिणाम में कम अंक आए.
कई परीक्षण ऐसे थे कि जिनमें पुरुष महिलाओं के चेहरे भी नहीं देख रहे थे, बावजूद इसके, उनके व्यवहार में खुद-ब-खुद परिवर्तन होने लगा. ऐसा ही तब देखने को मिला, जब वह किसी महिला से फोन पर चैटिंग करते हैं.
लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...
  • 3/6
रिस्क लेने की क्षमता
ताज़ा रिसर्च के मुताबिक पुरुषों में रिस्क लेने की क्षमता उस वक्त बढ़ जाती है, जब वह किसी महिला का फोटो देखते हैं. उदाहरण के लिए पुरुष अक्सर बिना भविष्य को सोचे महिलाओं को महंगे गिफ्ट दे देता है.
साल 2008 में विकासवादी मनोविज्ञान जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक महिलाओं की मौजूदगी पुरुष कानून की परवाह किए बगैर सड़क पर मनमर्जी करते हैं. और कई बार ऐसे मामले बाइक, ट्रेन, कार के जरिए किए जाने वाले स्टंट में दिखाई देते हैं.
ऑनलाइन डेट करने वाले ध्यान दें...
Advertisement
लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...
  • 4/6
घर के काम में हाथ बंटाते!
साल 2013 में नोट्रे डेम यूनिवर्सिटी में हुए शोध के मुताबिक जब पुरुष महिला प्रधान पेशों वाले काम करते हैं जैसे टीचिंग, बच्चों की देखभाल आदि तो वो घर के कामों में ज़्यादा मदद करते हैं. जबकि पुरुष प्रधान काम करने के दौरान वह घर से जुड़े कामों में कम ही हाथ बंटाते हैं.
जानें आख‍िर बाइक चलाने वाले लड़कों पर क्यों फिदा होती हैं लड़कियां...
लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...
  • 5/6
ज्यादा खाने लगते हैं!
साल 2015 में कॉरनेल यूनिवर्सिटी में हुए शोध के मुताबिक पुरुष ग्रुप में ज़्यादा खाना खाते हैं, जब उनमें महिलाएं शामिल होते हैं. रेस्टोरेंट पैटर्न के मुताबिक वो पुरुष ज़्यादा खाना खाते हैं, जिनके महिला/महिलाएं साथ होती हैं. जबकि तुलनात्मक रूप से अकेला पुरुष कम खाना खाता है. आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के साथ पुरुष 93% ज़्यादा पिज्ज़ा और 86% ज़्यादा सलाद खाते हैं.
लड़कियों को देखते ही आखिर क्यों बदल जाते हैं लड़के...
  • 6/6
ज्यादा बातूनी हो जाते हैं?
कई शोधों में सामने आया है कि पार्टियों में अक्सर कम बोलने वाले पुरुष महिलाओं की मौजूदगी में ज़्यादा बातें करते हैं. अगर आप भी पार्टियों में कैसे बोलने और क्या बोलना है नहीं जानते? तो महिलाओं की मदद लीजिए, आप काफी सीख जाएंगे.
अपने पार्टनर को लड़कियां कभी नहीं बतातीं ये 10 राज...
Advertisement
Advertisement