डेबी किलरोय ने कहा, 'मेरे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा है. मैं पूरी तरह से सुस्त हो चुकी हूं. मुझे सीने में जकड़न है, मुझे नाक, सिर और शरीर में अलग-अलग समय दर्द होता रहता है लेकिन सबसे खराब चीज पूरे समय रहने वाली थकावट है. मेरा ब्लड टेस्ट, एक्स रे और इको टेस्ट हो चुका है और मुझे अभी कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.'