scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 1/8
8 जून को विश्व भर में ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है. ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है. अगर समय रहते इसके लक्षणों पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये जानलेवा हो सकता है. हालांकि कभी-कभी ब्रेन ट्यूमर के मरीजों के शरीर में किसी तरह के बदलाव नहीं होते हैं. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं.
इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 2/8
इसका सामान्य लक्षण मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से पड़ने वाले दबाव के कारण नजर आता है. इसके असामान्य लक्षण तब दिखते हैं जब ट्यूमर की वजह से मस्तिष्क का एक हिस्सा ठीक से काम नहीं कर पाता है. कई लोगों को ब्रेन ट्यूमर का पता तब चलता है जब वो सिरदर्द या शरीर के अन्य बदलावों की समस्या लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं. आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों के बारे में.
इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 3/8
ब्रेन ट्यूमर का सामान्य लक्षण तेज सिरदर्द होना है. ये दर्द ज्यादातर सुबह के समय तेज होता है. इसके अलावा लोगों को अलग-अलग तरह के दौरे भी पड़ सकते हैं. ब्रेन ट्यूमर होने पर मांसपेशियों में ऐंठन भी महसूस हो सकती है.
Advertisement
इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 4/8
इन अलग-अलग दौरे की वजह से शरीर के हिस्सों पर नियंत्रण खोने लगता है. 30 सेकेंड तक सांस ना आने की समस्या आ सकती है और त्वचा का रंग नीला, बैंगनी, भूरा, सफेद या हरे रंग का पड़ सकता है. दौरे की वजह से शरीर में कमजोरी, सुस्ती, दुविधा में रहना और सुन्न पड़ने जैसी समस्या आने लगती है. कभी- कभी यादाश्त, सूंघने, देखने और सुनने की क्षमता भी कमजोर होने लगती है.
इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 5/8
कभी-कभी ब्रेन ट्यूमर की वजह से व्यक्ति को जी मचलाने या उल्टी होने की समस्या भी होती है. इसके अलावा नींद और सही से ना चल पाने की भी समस्या भी होने लगती है.

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 6/8
ट्यूमर के पास दबाव या सिर दर्द महसूस हो सकता है. रोजमर्रा के काम करने में दिक्कत महसूस हो सकती है. इसे सेरिबैलम ट्यूमर कहते हैं.

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 7/8
शरीर के एक तरफ स्पर्श या दबाव, हाथ या पैर की कमजोरी की या शरीर के बाएं और दाएं हिस्से को लेकर भ्रम की स्थिति भी ट्यूमर से जुड़ी समस्या हो सकती है. पीनियल ग्लैंड ट्यूमर में ऊपर की ओर देखने में दिक्कत महसूस होती है.

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज,  हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा
  • 8/8
महिलाओं में स्तनपान और पीरियड्स में समस्या आ सकती है. पिट्यूटरी ट्यूमर की वजह से हाथों और पैरों का विकास रुक जाता है. इसके अलावा निगलने में कठिनाई, चेहरे की कमजोरी या सुन्नता या दोहरी दृष्टि ब्रेन स्टेम में ट्यूमर का लक्षण है. अगर आपको इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव होता है तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

Advertisement
Advertisement