हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर या हाई बीपी की समस्या होती है. गलत खान-पान, मोटापा और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोग हाइपरटेंशन का शिकार होते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 60 वर्ष की आयु के बाद करीब 50 प्रतिशत लोग इस बीमारी चपेट में आते हैं. हेल्थ गाइडलाइन्स के मुताबिक, 130/80 mmHg से ज्यादा ब्लड प्रेशर हाइपरटेंशन की श्रेणी में आता है. इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 17 मई को हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप अपनी रेगुलर डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल कर लें तो आपको जिंदगीभर हाइपरटेंशन की समस्या नहीं होगी.