scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 1/13
फैशन की दुनिया में मॉडल बनने की सबसे पहली शर्त होती है उसकी लंबाई. लेकिन रूस की एक मॉडल इतनी लंबी है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. एकैटेरिना लिसिना नाम की इस रशियन मॉडल की हाइट 6 फुट 9 इंच है और ये रूस की सबसे लंबी महिला और दुनिया की सबसे लंबी मॉडल हैं.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 2/13
एकैटेरिना के सामने अच्छे खासे लंबे हीरो भी छोटे नजर आते हैं. 16 साल की उम्र में ही एकैटेरिना की लंबाई 6 फुट 6 इंच की हो गई थी. उन्होंने 15 साल की उम्र में पहला बास्केटबॉल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. एकैटेरिना ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 3/13
अपनी लंबाई की वजह से एकैटेरिना को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. स्कूल में हर कोई इनकी लंबी हाइट का मजाक बनाता था. एक इंटरव्यू में एकैटेरिना ने बताया था कि कैसे उन्हें स्कूल के लड़कों से निपटने के लिए अपने भाई को बुलाना पड़ता था.

Advertisement
ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 4/13
अपनी लंबाई की वजह से एकैटेरिना ने बास्टकेटबॉल छोड़कर मॉडलिंग में जाने का फैसला लिया. मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें और उनके मैनेजर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अप्लाई करने का ख्याल आया.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 5/13
एकैटेरिना की हाइट की वजह से आखिरकार उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया और वो दुनिया की सबसे लंबी प्रोफेशनल मॉडल बन गईं. एकैटेरिना के परिवार में उनकी मां, पिता और भाई सभी लंबे हैं.
ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 6/13
इतना ही नहीं एकैटेरिना के नाम दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की होने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 6 फुट 9 इंच में से कैटरीना के सिर्फ पैरों की ही लंबाई 4 फुट 3 इंच है. एकैटेरिना भारत घूमने भी आ चुकी हैं.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 7/13
एकैटेरिना को अपनी लंबी टांगों की वजह से फ्लाइट और कार में बैठने में काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं उन्हें अपने नाप के जूते अलग से बनवाने पड़ते हैं.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 8/13
एकैटेरिना के बाएं टांग की लंबाई 132.8 सेमी. और दाहिने टांग की लंबाई 132.2 सेमी. है.
ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 9/13
हालांकि एकैटेरिना का कहना है कि लंबे पैर के कई फायदे भी हैं. इससे उन्हें आत्मिश्वास मिलता है और वो दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा जल्दी-जल्दी भी चल लेती हैं.
Advertisement
ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 10/13
एकैटेरिना का कहना है कि कई लड़कियां अपनी लंबी टांगों को लेकर परेशान रहती हैं और वो उन लड़कियों को प्रोत्साहित करना चाहती हैं.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 11/13
एकैटेरिना खुद की एक मॉडलिंग एजेंसी भी चलाती हैं और वो अपनी एजेंसी में खुद के जैसी लंबी मॉडल्स को ही रखती हैं. उनकी इस ऐजंसी का नाम ही  World's Tallest Models है.
ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 12/13
फ्रिज से लेकर अलमारी तक, एकैटेरिना के घर के सारे फर्नीचर उनकी लंबाई को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा ना हो.

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल
  • 13/13
एकैटेरिना जब ताजमहल घूमने आईं थीं तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई थी. एकैटेरिना ने यहां लोगों के साथ फोटो भीं खिंचवाई थी.

Advertisement
Advertisement