scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 1/14
WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) की जानी मानी महिला रेसलर निकी बेला ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. 35 वर्षीय निकी बेला ने 12 साल के लंबे रेसलिंग करियर के बाद रविवार के दिन रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा की.
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 2/14
निकी ने रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद कहा, "वर्षों तक रेसलिंग इंडस्ट्री में रहने से मेरा शरीर थक चुका है. मैं अब रेसलिंग के बजाए अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हूं."
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 3/14
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकी वाइन और क्लोदिंग लाइन शुरू कर सकती हैं.

Advertisement
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 4/14
रेसलिंग करियर में निकी 2 बार WWE ( वर्ल्ड रेसलिंग एटरटेनमेंट) की चैंपियन भी रह चुकी हैं. वो वुमन रेसलर के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. उन्होंने 2008 में बहन ब्री बेला के साथ अपना स्मैकडाउन डेब्यू किया था. निकी बेला को दुनिया की सबसे टॉप महिला रेसलर में शुमार किया जाता है.

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 5/14
आगामी रेसलिंग इवेंट पर बात करते हुए निकी बेला ने बताया, 'मेरे पिछले यूरोपियन दौरे काफी अच्छे रहे हैं. लेकिन अब मैं लंबी यात्रा के लिए खुद को सक्षम नहीं समझती हूं. इस समय रेसलिंग की दुनिया में कई नई लड़कियां बहुत अच्छा काम कर रही हैं.'

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 6/14
निकी बेला का जन्म 21 नवंबर 1983 को सन डियागो में हुआ था. निकी बेला WWE के ब्रांड RAW के लिए परफॉर्म करती थीं. वह अब तक कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं.

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 7/14
कहा जाता है कि निकी बेला पॉपुलर अमेरिकन एक्टर और रेसलर जॉन सीना के साथ 6 साल तक लंबे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. जॉन सीना के साथ रिश्तों को लेकर निकी कई बार सुर्खियों में भी रही हैं.
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 8/14
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकी के साथ रिलेशनशिप में होने पर जॉन सीना ने अपनी पत्नी से भी रिश्ता तोड़ लिया था.
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 9/14
बता दें, जॉन सीना और निकी बेला ने 2012 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 2017 में उनकी सगाई हुई थी. जॉन सीना ने Wrestlemania 33 के मंच पर निकी को प्रपोज कर उन्हें अंगूठी पहनाई थी. इस दौरान जॉन सीना की मां भी वहां मौजूद थीं.
Advertisement
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 10/14
लेकिन शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना और निकी बेला  ने अलग होने का फैसला कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं, ब्रेकअप के साथ जॉन-निकी ने अपनी सगाई भी तोड़ दी थी.

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 11/14
यूएस वीकली को दिए एक बयान में दोनों ने ब्रेकअप की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, ब्रेकअप का फैसला करना बहुत मुश्किल था. अलग होने के बाद भी हम एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देंगे. कृप्या जिंदगी के इस कठिन पड़ाव पर हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.

रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 12/14
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद भी निकी और जॉन सीना के दिल के तार एक दूसरे साथ जुड़े हुए हैं. यहीं कारण है कि आज भी दोनों एक दूसरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं.

 
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 13/14
निकी बेला डांस रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुकी हैं. निकी बेला की एक ट्विन सिस्टर भी हैं. उनकी ट्विन सिस्टर का नाम ब्राई बेला है. ब्राई बेला भी रेसलिंग करती थीं. लेकिन उन्होंने भी कुछ समय पहले रेसलिंग छोड़ दी थी.
रिंग को अलविदा, इस रेसलर के लिए जॉन सीना ने पत्नी को दिया था तलाक
  • 14/14
इन दिनों निकी बेला डांसिंग विद द स्टार्स शो के पार्टनर Artem Chigvintsev को डेट कर रही हैं. सोमवार के दिन निकी के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड संग तस्वीर साझा करते हुए अपने फैंस को ये जानकारी दी.

(Photo: Nikki Bella Instagram)
Advertisement
Advertisement