scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम

सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 1/7
कई बार प्रेमी जोड़ों के बीच हुए झगड़े हैवानियत की हद पार कर जाते हैं. ऐसी ही एक घटना शनिवार को सामने आई. जब एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से अपना नाम गोदकर उसके साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया.
सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 2/7
फॉक्स सैन एंटोनियो की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 साल के जैकब जैक्सन हिल्ड्रेथ का अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना मिरील्स (22) के साथ शनिवार को झगड़ा हुआ था.
सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 3/7
दोनों के बीच कहा-सुनी टेक्सास (अमेरिका) शहर के सैन एंटोनिया वेस्टसाइड स्थित अपार्टमेंट में हुई थी. गर्लफ्रेंड की किसी बात पर हिल्ड्रेथ हिंसक हो उठा और उसे उसने कैटरीना को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
Advertisement
सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 4/7
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हिल्ड्रेथ ने कैटरीना का गला पकड़ा और फिर बेल्ट से उसे मारा.
सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 5/7
इसके बाद आरोपी ने चाकू निकालकर पीड़िता के माथे पर अपना नाम गोद दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त ये सब हुआ तब वो बेहोशी की हालत में थी.
सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 6/7
गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने और उसके माथे पर चाकू से नाम गोदने के जुर्म में पुलिस ने हिल्ड्रेथ को गिरफ्तार कर लिया है. कैटरीना की हालत नाजुक है और वह अस्पताल में भर्ती है.
सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के माथे पर चाकू से लिखा अपना नाम
  • 7/7
पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला हिल्ड्रेथ एक हिंसक परिवार से ताल्लुक रखता है, जिसके खिलाफ पहले ही दो वॉरन्ट जारी हो रखे हैं.
Advertisement
Advertisement