scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी

80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 1/10
'प्यार अंधा होता है' फिल्मों में यह मुहावरा आपने ना जाने कितनी बार सुना होगा. लेकिन इस मुहावरे को एक ऐसे जोड़े ने सच कर दिखाया है जो उम्र की परवाह किए बिना एक-दूजे को दिल दे बैठा. 35 साल के मोहम्मद अहमद और उनकी 80 साल की गर्लफ्रेंड आइरिस जोन्स इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाओं में हैं.
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 2/10
इजिप्ट के मोहम्मद अहमद ने हाल ही में ब्रिटिश सरकार की पेंशन का लाभ उठा रही 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कुबूल की है. इतना ही नहीं, दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 3/10
मोहम्मद अहमद के रिलेशनशिप पर खुलासे के बाद लोग उनके रिश्ते पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि दोनों बिना किसी की परवाह किए अभी भी एक-दूसरे को जमकर डेट कर रहे हैं.
Advertisement
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 4/10
संडे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, आइरिस मोहम्मद अहमद की मां से भी 20 साल ज्यादा उम्रदराज हैं. मोहम्मद अहमद का कहना है, 'जब इंसान को किसी से प्यार होता है तो उसमें उम्र मायने नहीं रखती हैं.'
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 5/10
सूत्रों के मुताबिक, दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे और जल्दी ही दोस्ती प्यार में बदल गई.
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 6/10
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे गलत तरीके से पैसे ऐंठने का जरिया बता रहे हैं. जबकि सरकार से आइरिस को सिर्फ 200 पाउंड यानी करीब 19,000 रुपये बतौर पेंशन मिलते हैं.
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 7/10
आइरिस ने मोहम्मद अहमद के साथ अपने सेक्स रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया है. आइरिस ने बताया कि उन्होंने पिछले करीब 40 सालों से सेक्स के बारे में सोचा तक नहीं था.
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 8/10
मोहम्मद अहमद से मुलाकात के बाद जल्दी ही दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए.
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 9/10
हमबिस्तर होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया और वे कोर्ट भी गए, लेकिन डॉक्यूमेंट पूरे न होने की वजह से शादी टल गई.
Advertisement
80 साल की महिला का 35 साल के पुरुष पर आया दिल, करेंगे शादी
  • 10/10
अब दोनों की शादी तब होगी जब आइरिस इजिप्ट जाकर अपने पूरे डॉक्यूमेंट लेकर आएंगी और ये साबित करेंगी कि वह अपने पहले पति को 40 साल पहले ही तलाक दे चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement