scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

महिला ने बताई अपने बॉयफ्रेंड की 'सेक्स सनक' की कहानी

एक पत्नी ने बताई अपने पति की 'सेक्स सनक' की कहानी
  • 1/11

लाइफ में हर किसी को एक परफेक्ट पार्टनर की जरूरत होती है. लेकिन कई बार लोग आपके प्यार और भरोसे की आड़ में फीलिंग्स का नाजायज फायदा उठा लेते हैं. उनके हिंसात्मक रवैये की हदें इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि सामने वाले को उसके अमानवीय व्यवहार पर यकीन ही नहीं हो पाता है. एक महिला ने अपने जीवन की ऐसी ही कड़वी सच्चाई को दुनिया के सामने रखा है.

रिलेशनशिप 1
  • 2/11

महिला ने एक सोशल ब्लॉग पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, 'मैं एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हूं जिसे देखकर मुझे लगा था कि वो मेरी हिफाजत करेगा. लेकिन अब मेरे मन में कई सवाल उठ रहे हैं और मैं सेक्स को लेकर उसकी सनक से काफी परेशान हो चुकी हूं.'

रिलेशनशिप 2
  • 3/11

महिला ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उसे एक दोस्त के साथ पॉर्न वीडियो बनाने और प्रॉस्टिट्यूट बनने तक के लिए कहता है. महिला ने कहा, 'हम तकरीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और मैं आज तक किसी ऐसे शख्स से नहीं मिली हूं. हमारी मुलाकात अमेरिका में हुई थी. मैं पहली नजर में ही उसके स्टाइल पर फिदा हो गई थी.'

Advertisement
रिलेशनशिप 3
  • 4/11

महिला ने बताया, वो बहुत ढंग से सजता-संवरता था और सिर्फ बेस्ट होटेल्स में ही ठहरता था. आप उसे एक बार देखकर अपनी नजरें हटा नहीं सकेंगे. कोरोना फैलने से पहले उसे देखने के लिए मैं कई बार अमेरिका गई. हमने साथ में अच्छा वक्त गुजारा.

रिलेशनशिप 4
  • 5/11

महिला ने बताया, 'पिछले साल के मुकाबले इस साल हम कहीं भी एक दूसरे से नहीं मिल सके. लेकिन वीडियो कॉल्स के जरिए हम एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे. मैं अपनी बेटी को लेकर उसके पास अमेरिका जाने के बारे में सोच ही रही थी और उससे बात भी कर रही थी. लेकिन तभी वो मुझसे सेक्स को लेकर अजीबोगरीब सवाल पूछने लगा. बस तब से ही सेक्स पर उसकी विकृत मानसिकता मेरे दिमाग में बैठ गई.'

रिलेशनशिप 5
  • 6/11

'जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया वो यह कि उसने पूछा कि क्या मेरी सात साल की बेटी के आस-पास नग्न अवस्था में रहना ठीक होगा? उसके व्यवहार से जुड़ी और भी कई बातों पर अब मैं गौर करने लगी हूं.'

रिलेशनशिप 6
  • 7/11

महिला ने आगे कहा, 'मेरी उम्र 35 साल है और वो 44 साल का है. हालांकि उसने मुझे अपने जन्म की दो अलग-अलग तारीखें बताई हैं. उसकी मां कौन थी, इसे लेकर भी दो अलग-अलग कहानियां हैं. मेरी मेमोरी बहुत शार्प है और मुझे बहुत अच्छे से याद है कि उसने मुझे पहले क्या कहानी बताई थी और बाद में उसे कैसे बदल दिया.'

रिलेशनशिप 7
  • 8/11

महिला ने बताया, मैंने गौर किया कि उसने अपनी निजी जिंदगी के बारे में मुझे बहुत कम बताया है. मैं उसके झूठ से तंग आ चुकी हूं और अब मैंने उसके बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है. वह विदेश यात्रा के दौरान लग्जरी लाइफ एंजॉय करता है.

रिलेशनशिप 8
  • 9/11

महिला की ये आपबीती सुनने के बाद रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कहा, 'वो इंसान भरोसे के बिल्कुल लायक नहीं है. उसके सनकीपन के बारे में आप काफी कुछ जानते हो, जिसमें वो किस्सा सबसे अहम है जब उसने आपकी सात साल की बच्ची को लेकर इतनी घटिया बात कही थी.'

Advertisement
रिलेशनशिप 9
  • 10/11

एक्सपर्ट ने महिला की उलझन को लेकर कहा, दोस्त के साथ पॉर्न वीडियो और प्रॉस्टिट्यूट बनने का सुझाव उसके भीतर छिपे हुए मकसद को उजागर करता है. उससे मिलने अमेरिका जाना बंद कर दीजिए. अपनी और बेटी की खातिर इस रिलेशनशिप को विराम दे देना ही बेहतर होगा.

रिलेशनशिप 10
  • 11/11

रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने अपने सुझाव में कहा कि किसी ऐसे इंसान को तलाशने में अपनी ऊर्जा खर्च करें जो अपनी जन्म तिथि सही बताकर रिश्ते की शुरुआत करे. एक सनकी इंसान की बजाए किसी बेहतर शख्स को जिंदगी में लाने की कोशिश करें.

Advertisement
Advertisement