पोर्न की लत कई बार हंसती-खेलती जिंदगी को भी उलझन में डाल देती है. पार्टनर के पोर्न देखने की लत से परेशान एक महिला ने अपना दुख दुनिया के सामने रखा है. रिलेशनशिप कॉलम में एक महिला ने बताया कि वो अपने पार्टनर की सीक्रेट पोर्न एडिक्शन से बहुत परेशान है और उसे लगता है कि उसका पार्टनर सेक्स साइट पर दूसरी महिलाओं के साथ संपर्क में है.
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने कहा, 'मैंने अपने पार्टनर से इस बारे में जिक्र किया तो उसने कहा कि वो मुझे धोखा नहीं दे रहा है. लेकिन मैं अब उस पर और ज्यादा भरोसा नहीं कर सकती हूं. हालांकि उसने मुझसे इसके लिए माफी मांगी और अपनी गलती सुधारने का दूसरा मौका भी मांगा है.'
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपनी आपबीती जग जाहिर करते हुए महिला ने बताया, 'मैंने प्यार की खातिर अपने पार्टनर को दूसरा मौका तो दे दिया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस सदमे से मैं कभी बाहर निकल पाऊंगी.'
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने आगे लिखा, 'मुझे शक है कि मेरा पार्टनर कई सालों से ऐसा दोहरा जीवन जी रहा है. वो सिर्फ दिखावे के लिए मेरे सामने प्यार का इजहार करता है, क्योंकि वो नहीं चाहता कि उसकी सच्चाई कभी मेरे या किसी और के सामने आए.'
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने कहा कि उसकी लत से पर्दा उठने के बाद उसने अपनी ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री भी डिलीट कर दी है. अब वो किसी ऐसे शख्स की तलाश कर रही है जो उसे रीस्टोर कर दे ताकि उसके सामने पार्टनर की एक-एक करतूत सामने आ सके.
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने बताया कि उन दोनों की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है और वे कॉलेज के समय से एक दूसरे के साथ हैं. अपने पार्टनर के ऐसे रवैये से परेशान इस महिला ने रिलेशनशिप एक्सपर्ट को सारी बातें बताकर उससे मदद मांगी है.
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने इस पर सुझाव देते हुए कहा, 'अपने पार्टनर की सारी हकीकत जानने के बाद भी आपके दिल को तसल्ली नहीं मिलेगी. बल्कि ये सब जानने के बाद आप और ज्यादा परेशान रहेंगी. आप पहले ही बहुत ज्यादा दुखी हैं. आप खुद के साथ हुए धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.'
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने आगे कहा, 'आप सबसे पहले ये तय करिये कि आपको ये रिलेशनशिप आगे बढ़ाना है या नहीं. अगर आप चाहें तो रिलेशनशिप काउंसिलिंग की भी मदद ले सकती हैं. पॉर्नोग्राफी पर मेरे सपोर्ट पैक और काउंसिंलिंग आपके काम आ सकते हैं.'
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बता दें कि कई लोग सेक्सुअल प्लेजर पाने के लिए पोर्न कंटेंट का सहारा लेते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लोग इस बात से वाकिफ नहीं है कि ये इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकता है और हमारी सेक्स लाइफ को तबाह कर सकता है. कई स्टडीज में ये बात पहले भी साबित हो चुकी है.
Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)